रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अनुसूचित जनजाति के नवयुवकों और युवतियों के लिए संचालित जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गूलरभोज में अगस्त से शुरू हो रहे सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। संस्थान के अधीक्षक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचित भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 8 अगस्त तक संस्थान में प्रवेश लेना अनिवार्य है, अन्यथा उनके स्थान पर द्वितीय सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इस सत्र में वेल्डर (20 सीटें), इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष (20 सीटें), मैकेनिक मोटर व्हीकल्स (24 सीटें), कोपा (24 सीटें) और स्टेनो (हिन्दी) (24 सीटें) ट्रेडों मे...