गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोहना में 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित किया जाएगा। आईटीआई पासआउट और डिग्री धारक भाग ले सकते हैं। मेला में 350 से अधिक रिक्तियों पर साक्षात्कार होंगे। आईटीआई की प्रधानाचार्य सोनिया तक्षक ने बताया कि इस मेले में आईटीआई पासआउट, डिप्लोमा तथा डिग्री धारक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिले के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों, निगमों और तकनीकी/शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) एवं प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार लेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से लगभग 350 रिक्तियों की मांग प्राप्त हो चुकी है। जिससे अभ्यर्थियों को रोजगार और प्रशिक...