लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- जिले के युवाओं में तकनीकी शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि के बीच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नोडल प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने बताया कि खीरी जिले के सभी आईटीआई में उपलब्ध स्वीकृत सीटों पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो चुका है। लखीमपुर स्थित राजकीय आईटीआई में 532 में से सभी 532 सीटें भर गई हैं और कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले की अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी इस सत्र में अच्छा प्रवेश हुआ है। चंदनचौकी में 448 में से 404 सीटें (91 प्रतिशत), मोहम्मदी में 464 में से 451 सीटें (97 प्रतिशत), निघासन में 368 में से 341 सीटें (93 प्रतिशत), कुम्भी में 404 में से 350 सीटें (87 प्रतिशत) तथा धौरहरा में 344 में से 327 सीटें (95 प्रतिशत) भर चुकी ...