सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। सहारनपुर कमिश्नर के एक निरीक्षण में बड़े गड़बडझाले का मामला पकड़ में आया है। आईटीआई के निर्माण में कार्यदायी संस्था ने धनराशि लगभग पूरी खर्च कर दी, लेकिन निर्माण आधा भी नहीं हुआ है। मंडलायुक्त के खुलासे हर कोई हैरान है। कमिश्नर ने शासन को पत्र लिखा है। जिसके बाद नई कार्यदायी संस्था को कार्य करने का जिम्मा सौपा गया, लेकिन अब नई संस्था ने साफ इंकार कर दिया कि शेष धनराशि में वह काम करने में असमर्थ है। मामला सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी में आईटीआई खोले जाने का है। इसके लिये 2.89 करोड़ रूपये जारी किये गये थे। निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को सौपा गया था। काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। कमिश्नर अटल कुमार राय ने निर्माणाधीन आईटीआई का निरीक्षण किया तो कई खामियां निकलकर सामने आयी। व...