मधुबनी, अगस्त 15 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ बोर्ड) आईएएस संघ भवन बिहार पटना द्वारा आयोजित आईटीआई सीएटी के उपरांत ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट के आधार पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोघरडीहा के लिए चयनित छात्र/छात्राओं के लिए द्वितीय चरण के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं नामांकन कार्य 17.08.2025 से 19.08.2025 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोघरडीहा मधुबनी में निर्धारित है। उक्त जानकारी घोघरडीहा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रणविजय कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट टर्नर वायरमैन वेल्डर फाउंड्री मैन मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट टेक्नीशियन फूड वेबरेज, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्रोसेसिंग एवं बेकर एंड कनफेक्शनर व्यवसाय में प्रशि...