पटना, जुलाई 16 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआई में नामांकन के लिए च्वॉइस फिलिंग व काउंसिलिंग तिथि जारी कर दी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट)- 2025 के सफल छात्र च्वॉइस फिलिंग व पंजीयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग 18 से 24 जुलाई तक कर सकते हैं। प्रोविजनल सीट आवंटन 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। पहली सूची के अनुसार नामांकन तीन से छह अगस्त तक होगा। दूसरे राउंड का आवंटन 14 अगस्त को जारी किया जाएगा। नामांकन 17 से 19 अगस्त तक होगा। सरकारी आईटीआई में 32,828 सीटें उपलब्ध : बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि, पिछले सत्र 202...