पटना, मार्च 5 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईकैट)- 2025 के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी छह मार्च से सात अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। सरकारी आइटीआई में 32,828 सीटें उपलब्ध बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि, पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 6,000 सीटें खाली रह गयी ...