सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- बांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बांसी में सत्र 2025 के तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के बाद अब परिणाम रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। 15 अगस्त तक पंजीकरण किया जा सकेगा। राजकीय आईटीआई बांसी के प्रधानाचार्य प्रेमशंकर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में अचयनित अभ्यर्थी व उस चरण में चयनित पर प्रवेश से वंचित समस्त अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.scvtup.in पर लाग इन कर अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर आवेदन पत्र में जनपद स्तर पर प्रवेश के लिए इच्छित संस्थान एवं रिक्त व्यवसायों का विकल्प, लिंग, उपवर्ग व नए ग्रुप को पुनः पंजीकृत करा लें। उन्होंने बताया कि पंजीकर...