फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- अमृतपुर, संवाददाता। आईटीआई में नए कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को विधायक सुशील शाक्य ने इसका शुभारंभ कराया। प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो जाने से गंगापार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। रोजगार के अवसर विकसित होंगे। नए कौशल प्रशिक्षण केंद्र में आटोमोटिव सेक्टर में 25, इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटीनेंस सेक्टर में 25 का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि नया कौशल प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से नौजवानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वह तकनीकी रूप से दक्ष होकर आसानी से रोजगार पा सकेंगे। नोडल प्राचार्य राजवीर सिंह, आशीष कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...