कुशीनगर, जुलाई 19 -- पडरौना,कुशीनगर निज संवाददाता। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-2026 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) का द्वितीय चरण का चयन परिणाम घोषित किया गया है। चयन परिणाम के सम्बंध में दिशा निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte देखें। द्वितीय चरण के प्रवेश की तिथि 19 जुलाई से 24 जुलाई तक (अवकाश सहित) निर्धारित है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करें एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें। यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है, तो उसका...