फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद। हरियाणा कौशल विकास एवं और जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शुक्रवार से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया दोपहर में शुरू होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब दो बजे पोर्टल शुरू हुआ। उसके बाद छात्र आवेदन कर सकें। पहले दिन जिले की नौ आईटीआई करीब 50 आवेदन आए हैं। विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन आईटीआई, इंटरनेट कैफे और अपने मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने छह जून से सुबह 10 बजे से आईटीआई की विभिन्न ट्रेड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत विद्यार्थियों ने सुबह आईटीआई में पहुंचना शुरू कर दिया। दोपहर 12 बजे तक आवेदन के लिए पोर्टल शुरू नहीं होने पर विद्यार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के लिए वापस लौट गए। हरियाणा कौशल...