फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया छह जून से शुरू हो जाएगी, जोकि 20 जून तक जारी रहेगी। इस बार बिना परिवार पहचान पत्र वाले छात्र दाखिले से वंचित रह सकते हैं। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है। स्मार्ट सिटी में नौ राजकीय आईआईटी है। इनमें से ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-18 और ऊंचा गांव में दो महिला आईटीआई है। इन आईटीआई की विभिन्न ट्रेड की 2100 सीट पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया छह जून यानि शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र हरियाणा आईटीआई पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने परिवार पहचान पत्र आवश्यक कर दिया है। इसके अलावा छात्रों को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी तैयार र...