कुशीनगर, मई 29 -- कुशीनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से दो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित हो रहे पांच दीर्घकालीन व्यवसायों में माह सत्र-2025 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि इसके लिए आवेदक को वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर पहले फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल नंबर का सत्यापन करना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे अगले वाले पृष्ठ पर अंकित लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड, इन्टरनेट बैकिंग व यू...