फरीदाबाद, मई 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूल से निकलने के बाद छात्रों में रोजगार पाने योग्य कौशल विकास किए जा सकें, इसके लिए हरियाणा कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत 10वीं व 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्रों को आईटीआई में दाखिले के लिए प्रेरित किया जाएगा। आईटीआई संस्थानों के प्रतिनिधि स्कूलों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से छात्रों से संपर्क करेंगे।सीबीएसई की 12वीं व 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। वहीं, हरियाणा बोर्ड का भी 12वीं कक्षा का परिणाम आ गया है और अब जल्द ही 10वीं का परिणाम भी जारी हो सकता है। स्कूलों से निकलने वाले युवाओं को कौशल युक्त शिक्षा दी जा सके, इसके लिए हरियाणा कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने स्कूलों व ग्राम पंचायतों में संपर्क अभियान शुरू क...