लखनऊ, जुलाई 1 -- राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए पहले चरण की सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। पात्र अभ्यर्थी 2 से 8 जुलाई के बीच दाखिले ले सकेंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को छह माह, एक व दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये पहले चरण का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी चयन की स्थिति की जानकारी http://www.scvtup.in य http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं। कॉल लेटर लाना जरूरी होगा विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि डाल कॉल लेटर डाउन लोड कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ...