लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रदेश के राजकीय और निजी आईटीआई में दाखिले जुलाई से शुरू होंगे। राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद (एससीवीटी) मेरिट सूची जुलाई के पहले हफ़्ते में जारी करेगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये प्रदेश भर से चार लाख से अधिक आवेदन आए हैं। हाईस्कूल व इंटर बाद छह माह से लेकर दो वर्ष के विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। व्यसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग की ओर से प्रदेश में 290 राजकीय आईटीआई हैं। इसके अलावा 38 पीपीपी मॉडल, 2932 निजी आईटीआई और 12 महिला आईटीआई संचालित किये जा रहे हैं। राजकीय आईटीआई में 1,35119 सीट और निजी में 343568 सीट हैं। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव का कहना है कि टाटा के सहयोग से दर्जन भर दीर्घकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किये गए हैं। इनमें अभ्यर्थी दाखिला...