गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिल लेने से वंचित युवाओं के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को पोर्टल खोल दिया है। अब दाखिला लेने के इच्छुक युवक और युवतियां 11 से 22 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, लेकिन पोर्टल नहीं चलने से छात्रों को आवेदन करने में परेशानी हुई। 45 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन शुरू इससे पूर्व विभाग की ओर से चार मेरिट से काउंसलिंग की गई थी। इसके बाद भी राजकीय आईटीआई में करीब 45 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं थीं। ऐसे में अब निदेशालय ने पांचवें चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर पोर्टल खोल दिया है। शेड्यूल के अनुसार 11 अगस्त को संस्थान के सभी रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 11 से 22 अगस्त तक दोबारा से ऑनलाइन फॉर्म भरे ...