दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। रामनगर आईटीआई में 2019 बैच सहित 2023-25 सत्र के सैकड़ों छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किये जाने के विरोध में मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को तत्काल फॉर्म भरने की अनुमति देने, ड्रेस, अटेंडेंस और फॉर्म भरने के नाम पर अवैध वसूली पर रोक और इसमें संलिप्त शिक्षकों एवं पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में वार्ता विफल रही। एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन उग्र होगा। लनामिवि इकाई अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि कॉलेज की व्...