उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। यहां तकनीकी प्रशिक्षण देने की बजाय उनसे सफाई और घास कटवाने का काम करवाया जा रहा है। वीडियो में छात्र साफ तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मशीनों पर प्रैक्टिकल सीखने और तकनीकी ज्ञान हासिल करने की जगह पर झाड़ू लगाने और घास काटने के काम में लगाया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडीओ की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...