हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार। आईटीआई जगजीतपुर में शनिवार को चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान परीक्षार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का लाइव प्रसारण सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशांत पुंडीर और नोडल प्रधानाचार्य अमित कुमार कल्याण ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर संस्थान के प्रधानाचार्य एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को संबोधित कर संस्थान के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों के साथ संस्थान के टॉपर प्रशिक्षार्थी को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार और शशिकांत ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...