लखनऊ, अगस्त 18 -- प्रदेश के राजकीय और निजी आईटीआई में चौथे चरण के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अधिशासी निदेशक तथा एससीवीटी के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद खाली सीटों को भरने के लिए 15 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। इन आवेदनों और पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों की ग्रुप वार मेरिट सूची तैयार कर संबंधित राजकीय आईटीआई को भेज दी गई है। सभी गैर-चयनित एवं नवीन आवेदनकर्ताओं की सूची उनके लॉगिन पर मुहैया करा दी गई है। अभ्यर्थी नियमानुसार दाखिला ले सकेंगे। राजकीय संस्थानों में अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले और अस्थायी पते से संबंधित जिले में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थी http://www.scvtup.in पर जाकर चौथे चरण के ...