गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 की शेष रिक्त सीटों पर चौथे चरण में प्रवेश प्रक्रिया 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक चलेगी। मंगलवार को प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई चरगांवा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार, पूर्व पंजीकृत व नए ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं की ग्रुपवार मेरिट सूची बनाकर प्रवेश लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपना रैंक प्रपत्र और पंजीकरण फॉर्म विभागीय वेबसाइट से प्रिंट कर संबंधित दस्तावेजों सहित राजकीय आईटीआई चरगांवा में निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...