लखनऊ, अगस्त 9 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चतुर्थ चरण प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तृतीय चरण की चयन सूची के आधार पर 07 अगस्त 2025 तक प्रवेश की कार्यवाही पूरी होने के बाद बचे हुए रिक्त सीटों पर यह प्रक्रिया संचालित की जाएगी। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में चयन न होने वाले अभ्यर्थी 11 से 15 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी नए विकल्प भर सकेंगे, जबकि नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को वेबसाइट प...