धनबाद, सितम्बर 15 -- जिले के सभी सरकारी, निजी, पीपीपी व सीएसआर के तहत संचालित आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) में शैक्षणिक सत्र 2025-26-27 में खाली सीटों के लिए सोमवार से ऑनलाइन स्पॉट राउंड शुरू हो गया है। पहले आओ, पहले पाओ के अधार पर ट्रेड में सीट का आवंटन कर नामांकन लिया जा रहा है। आठवीं एवं 10वीं में प्राप्तांक के अधार पर विभिन्न ट्रेड में नामांकन लिया जाएगा। स्पॉट राउंड ऑनलाइन कांउसिलिंग व एडमिशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उक्त तिथि में एडमिशन मॉड्यूल में पूर्व से निबंधित अभ्यर्थियों का ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा नामांकन लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...