गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की पहली मेरिट सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। सेक्टर-14 के मॉडल आईटीआई में कोपा ट्रेड की मेरिट 100 प्रतिशत, इलेक्ट्रिशियन की 100 प्रतिशत रही है। वहीं मौजाबाद आईटीआई की भी कोपा ट्रेड की मेरिट 100 प्रतिशत, वेल्डर की 63 प्रतिशत, सोलर टेक्नोलाजी की 99 प्रतिशत, सूंइग टेक्नोलाजी की 69.4 प्रतिशत और इलेक्ट्रिशियन की 99 प्रतिशत ऑल इंडिया मेरिट रही है। पहली मेरिट सूची में शामिल छात्र फीस जमा कर आठ जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। कल से छात्रों के दस्तावेलों का सत्यापन अनिवार्य: पहली सूची की अलाटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को तीन से आठ जुलाई तक का फीस और दस्तावेज जमा करने के लिए समय दिया जाएगा। आईटीआई के दाखिल कमेटी के कर्मियों ने कहा कि सूची मे...