गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम। सेक्टर-14 के मॉडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेड बन गया है। इसके लिए अब छात्रों के 135 आवेदन आ चुके हैं। फायर टेक्नोलॉजी के लिए 109 और फिटर के लिए अब तक 91 आवेदन आए हैं। इसके अलावा बाकी ट्रेड में 25 से 35 आवेदन आए है। संस्थान में 25 ट्रेड के 1308 सीटों के लिए एक सप्ताह में 1250 आवेदन आ चुके है। आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। सेक्टर-14 में पुरुष आईटीआई में 25 ट्रेड में 1308 सीटों में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, ईएसएम ट्रेड शामिल है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हेल्प डेक्स रविवार को भी खुला रहेगा। जिससे छात्रों को आवेदन करने में परेशानी नहीं आए। इसके अलावा छात्राओं के लिए फ्री में ऑनला...