हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एनसीवीटी पाठ्यक्रमों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक चलेगी। अफसरों ने बताया की राज्य के कुल 23 सरकारी आईटीआई में एससीवीटी के तहत 12 से अधिक ट्रेडों में एक हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर जैसे ट्रेड शामिल हैं। निदेशक संजय कुमार ने बताया कि प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन छात्रो...