गौरीगंज, अक्टूबर 5 -- मेधावी प्रशिक्षार्थियों को मिला सम्मान अमेठी। संवाददाता गौरीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 2024-25 बैच का दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी आईटीआई संस्थानों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गौरीगंज चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आईटीआई विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा है और किसी भी औद्योगिक संस्थान का संचालन प्रशिक्षित तकनीशियनों के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह के दौरान कई प्रशिक्षार्थियों न...