गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। जिले में संचालित निजी और सरकारी आईटीआई संस्थानों में आठ जुलाई तक विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए बुधवार को परिणाम जारी कर दिया गया। मुरादनगर स्थित आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य केडी मिश्र ने बताया कि छात्र संस्थानों में दस्तावेज जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाणपत्र के साथ संस्थान में आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...