बरेली, जुलाई 2 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रवेश सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) का प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम http://www.scvtup.in sun http://www.upvesd.gov.in/dte पर घोषित किया गया है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.sevtup.in For Govemment/Privaate पर ऑनलाइन आवंटन पत्र लेकर अपने समस्त मूल अभिलेख एवं छाया प्रतियों के साथ संस्थान परिसर में प्रवेश को आठ जुलाई तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी को जनपद में संध्चालित किसी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...