मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुंगेर में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण के संस्थानों प्रशिक्षणार्थियों को आमंत्रित किया गया था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उत्साह में वृद्धि करना था। साथ ही प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों के हुनर को प्रदर्शित करना। प्रशिक्षणार्थियों को उक्त प्रतियोगिता में जिले में स्थित 04 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा कुल 37 जॉब मॉडल प्रदर्शित किया गया, जिसमें से कुछ जॉब मॉडल काफी उत्कृष्ट पाए गयए। प्रतियोगिता के मूल्यांकन एवं प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्द्धन के के लिये वैभव गुप्ता महाप्रबंधक, आईटीसी मुंगेर, वाई०पी० सिंह, प्रबंधक, आईटीसी मुंगेर, डॉ० गोविन्द झा, एस०ओ०...