सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई के बच्चों ने क्षेत्र के भगवानपुर स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भगवानपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। जहां पर संचालित विभिन्न ट्रेंड के बारे में जानकारी ली। साथ ही दैनिक जीवन में प्रयोग एंव भविष्य में पढ़ाई के दृष्टिगत कोर्स की जानकारी हासिल की। पाठक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया व समयावधि के बारें में तैनात अनुदेशकों ने बच्चों को बताया। भ्रमण के दौरान रोबोट देख बच्चे रोमांचित हो गए। विद्यालय की छात्र छात्राएं करीब 10 बजे प्रशिक्षण संस्थान पहुंची, अनुशासित होकर प्रार्थना एंव राष्ट्रगान के उपरांत पीटी कर संस्था में संचालित कक्षा में अनुदेशक अजय वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे। जहां कंप्यूटर के एक साल कोर्स होने जानकारी देते हुए दैनिक जी...