कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पीआरओ डॉ. रवि किशोर द्विवेदी ने शनिवार को राजकीय आईटीआई सिराथू का दौरा किया। उन्होंने यहां कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया और उनकी प्रशिक्षण कक्षाओं, प्रायोगिक कार्य तथा शिक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी कहा कि कौशल विकास मिशन युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और तकनीकी दक्षता के नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को मेहनत, अनुशासन और तकनीकी कौशल के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने जोर देते हुए कहा की आज सीखी गई दक्षता ही आपके करियर की सबसे बड़ी पूंजी बनेगी। इसी कौशल से आप न सिर्फ अपना भविष्य संवारेंगे बल्कि समाज को भी दिशा देंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के अल...