गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। जिले में आईटीआई पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे छात्रों से अप्रेंटिसशिप के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन के बाद हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले विभागों के कार्यालयों में अप्रेंटिस लगाए जाएंगे। जिसके लिए आईटीआई पास छात्रों को विभागों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा। आईटीआई संस्थानों की ओर से ऑनलाइन पंजीकरण करके रजिस्टर्ड कार्यालयों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने के लिए वर्ष 2025 की द्वितीय अनुसूची के द्वितीय चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि द्वितीय चरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। आवेदन करने की तिथि के बाद कोई भी आवेदन आएगा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने वाला आईटीआई पास छात्र हरियाणा राज्य का स्थाई निव...