कानपुर, मई 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकार देश के युवाओं को हुनरमंद बनाना चाह रही है। ताकि, वैश्विक बाजार में चीन की तकनीक को भारतीय उत्पाद कड़ी टक्कर दे सकें। हाईटेक बनाने के लिए देशभर की चिह्नित 1000 संस्थाओं में आईटीआई पांडु नगर भी शामिल है। आईटीआई पांडुनगर को एआई का हब बनाया जाएगा। यह बातें सांसद रमेश अवस्थी ने कही। शनिवार को वह आईटीआई पांडु नगर का जायजा लेने पहुंचे थे। साथ में सांसद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता भी रहे। सांसद ने आईटीआई के सभी ब्रांच की कक्षाओं, प्रैक्टिकल लैब और टाटा लैब का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने सांसद को बताया कि लैब में ज्यादातर उपकरण 50 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। वह उपयोग के लायक नहीं रह गए हैं। प्रशानिक भवन के रेनोवोशन के लिए सरकार से 4.93 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। लैब व कक्षाओं को...