फरीदाबाद, मई 28 -- पलवल। आईटीआई पलवल में शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 68 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया। यह मेला कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के निर्देश पर लगाया गया था। मेले में पलवल और फरीदाबाद के विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी जिले सिंह ने बताया कि कुल 201 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कई कंपनियों ने साक्षात्कार लिए और 68 छात्रों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि इन छात्रों को संबंधित उद्योगों में तय समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मेलों का आयोजन होता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को नौकरी और प्रशिक्षण का मौका मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...