मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को उप्र के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल , कमिश्नर अटल कुमार राय , डीएम उमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व कई उद्यमियों ने संयुक्त रूप से आधुनिक मीटिंग हॉल, विशाल पार्किंग क्षेत्र एवं गेस्ट हाउस निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि एवं विकासोन्मुखी नीतियों तथा मुख्यमंत्री योगी की सुदृढ़ कार्यशैली ने उत्तर प्रदेश को नई दिशा प्रदान की है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आरंभ हो रही यह महत्वपूर्ण परियोजना न केवल स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र...