देहरादून, अक्टूबर 10 -- नई टिहरी। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व हीरा सिंह चौहान राजकीय आईटीआई नई टिहरी एनसीवीटी में सत्र-2025-26 के लिए प्रवेश के लिए व्यवसायवार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों के लिए संस्थान स्तर पर पहले आओ, पहले पाओ व्यवस्था के तहत प्रतिभाग किए जाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक विस्तारित की गई है। प्रवेश के इस अंतिम अवसर का उपयोग करने को आईटीआई नई टिहरी में 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थी संपर्क कर सकते है। आईटीआई नई टिहरी में व्यवसाय फिटर में डीएसटी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (एक साल आईटीआई में प्रशिक्षण व एक साल टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा) के अन्तर्गत प्रवेश लेकर 8 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड व मुफ्त पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट का भी लाभ दिया जायएगा। जिसकी आयु सीमा 18 से 24...