धनबाद, जनवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) धनबाद परिसर में मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद की ओर से भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने बताया कि दो कंपनियों में 303 वैकेंसी है। इनमें 18 महिलाओं के लिए है। भर्ती कैंप में सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, सिक्यूरिटी ऑफिसर, सिक्यूरिटी मैनेजर, टेक्नीशियन, सीएनसी ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल मैंटेनेंस, केमिस्टि/ नर्स, ओवरमैन पद की वैकेंसी है। ग्रेजुएट, बीकॉम एमबीए, आईटीआई, बीई, एमएसडब्ल्यू, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीएससी नर्सिंग, माइनिंग, डिप्लोमा, आठवीं से 12वीं पास समेत अन्य डिग्री योग्यताधारी आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि आवेदकों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अ...