धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद चकाचक हो रहा है। संस्थान के मेन गेट, चहारदीवारी निर्माण, छात्रावास व वर्कशॉप मरम्मत समेत अन्य कार्य हो रहे हैं। राज्य मुख्यालय की ओर से इसके लिए चार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मरम्मत व जीर्णोद्धार का काम होने के बाद आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर कैंपस मिलेगा। शिक्षकों ने बताया कि संस्थान में सीओई भवन, लाइब्रेरी, प्रशासनिक भवन समेत अन्य भवनों की भी मरम्मत की जा रही है। बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण जारी है। मामले में प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय के बाद भवनों की मरम्मत हो रही है। उम्मीद है कि आनेवाले समय में जीर्णोद्धार का काम हो जाएगा। छात्र-छात्राएं भी नए निर्माण व मरम्मत कार्य से खुश हैं। छात्रावास दो व तीन नंबर को भी बेहतर किय...