काशीपुर, सितम्बर 19 -- काशीपुर, संवाददाता। ग्राम बांसखेड़ा कलां स्थित भूमि विवाद मामले में न्यायालय ने आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला, पैगा चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट व विपक्षी रिजवान सैफी को नोटिस जारी कर 25 सितंबर को तलब किया है। यह मामला मोहल्ला आवास-विकास निवासी कविता सेठी पत्नी प्रवीन सेठी द्वारा दायर वाद से जुड़ा है। उन्होंने 15 सितंबर को सिविल जज (सीडि) की धर्मेंद्र शाह की अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि उनकी भूमि पर रिजवान सैफी कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस पर अदालत ने तत्काल स्टे आदेश पारित किया। कविता सेठी का कहना है कि 16 सितंबर को जब वह आदेश लेकर मौके पर पहुंचीं तो संबंधित पुलिस अधिकारियों ने आदेश का पालन करने के बजाय उनके पुत्र और सहयोगियों को थाने ले जाकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। बाद में एसडीएम काशी...