गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। आईटीआई डुमरडीह के 18 छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन यूनो मिंडा कंपनी, बेंगलोर में हुआ है। कंपनी के इंचार्ज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गुमला जैसे ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र-छात्रा योग्य परिश्रमी और अनुशासित हैं। वर्ष 2026 में यहां से और अधिक संख्या में भर्ती की जाएगी। मौके आईटीआई डुमरडीह के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों का हर वर्ष विभिन्न कंपनियों में कैंपस होता है। आज इस संस्थान के छात्र कई राज्यों में अपनी मेहनत और तकनीकी दक्षता के बल पर कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तकनीकी शिक्षा लेकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। सोमवार सुबह चयनित छात्र-छात्राएं बेंगलोर के लिए रवाना हुए। मौके पर शिवम कुमार, पंकज महतो, प्रवीण टोप्...