गोरखपुर, नवम्बर 2 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 14 में रविवार की सुबह 20 वर्षीय आईटीआई छात्र अंकित मौर्या ने कमरे में बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। मिली जानकारी के अनुसार, अंकित अपनी मां पवित्री देवी के साथ घर में रहता था। रविवार की सुबह उसे अपनी चचेरी बहन को ट्रेन पकड़वाने गोरखपुर जाना था। काफी देर तक कमरे से कोई आहट न मिलने पर मां ऊपर पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। शंका होने पर पड़ोसियों को बुलाया गया और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। अंकित दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता कृष्ण मौर्या की आठ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वे र...