भागलपुर, मार्च 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (आरडीएसडीई) द्वारा भागलपुर में युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ जॉब पाने के तरीकों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांचवीं नेशनल अप्रेंटिस अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को तिलकामांझी स्थित होली फैमिली अस्पताल के नजदीक एक बैंक्वेट हॉल में हुई। इसमें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सह बिहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के उप निदेशक आरसी मंडल ने बताया कि अप्रैन्टिस को बढ़ावा देने की योजना का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों एवं उद्योगों को कुशल कामगार उपलब्ध कराना एवं छात्रों को प्रशिक्षण के बाद तकनीकि कुशलता हासिल करने के साथ-साथ उनको वजीफा प्रदान करना है।उन्होंने अर्निंग एंड लर्निंग के सिद्धांत पर विस्ता...