कुशीनगर, मई 22 -- कुशीनगर। जिले के राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 12 मई से शुरु करा दी गयी है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने आईटीआई चलो अभियान की सफलता के लिये डीआईओएस, बीएसए, जिला सूचना अधिकारी, डीपीआरओ व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शहर से लेकर गांवों तक व्यापक प्रचार कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि आईटीआई चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। वह अपने माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि सुदूर ग्रामीण अंचलों के युवा भी लाभान्वित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...