विकासनगर, मई 3 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आईटीआई ग्वासा पुल का नाम शहीद केसरी चंद के नाम पर रखा जाएगा। यह बात शनिवार को रामताल गार्डन चोलीथात में आयोजित शहीद केसरी चंद मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए पांच लाख रुपये देने का आश्वासन भी दिया। सीएम ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद किसी क्षेत्र के नहीं होते हैं। यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि हमारी धरती पर ऐसे शहीद हुए हैं। शहीदों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शहीदों को मिलने वाली राशि को दस लाख से बढ़ाकर पचास लाख कर दिया है। शहीद के परि...