धनबाद, मई 10 -- धनबाद आईटीआई गोविंदपुर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। शुक्रवार को सात कंपनियों के लिए हुए कैंपस में 98 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर 59 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि सुजुकी मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियों में सफल अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...