धनबाद, मई 28 -- धनबाद। आईटीआई गोविंदपुर में सत्र 2025-26-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभिन्न ट्रेड में 192 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून है। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि आईटीआई पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। राज्य के स्थायी, स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं। आठवीं व दसवीं पास युवाओं को नामांकन के लिए मौका मिलेगा। इलेक्ट्रिशियन में 40, फीटर में 40, वेल्डर में 40, डीजल मैकेनिक में 48, ड्रोन टेक्निशियन में 24 सीटें है। पहले राउंड में च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...