धनबाद, जून 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में 13 जून को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होने जा रहा है। 18 से 26 आयु वर्ष तक के युवाओं के लिए यह मौका है। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में सफल अभ्यर्थियों को 36,852 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। गुड़गांव, मनेसर हरियाणा में पदस्थापित किया जाएगा। 10वीं व आईटीआई पासआउट होनी चाहिए। डीजल मैकेनिक, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर पेंटर, टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर समेत अन्य ट्रेड के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...