गुड़गांव, फरवरी 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर करियर तलाशने का अवसर मिलेगा। साथ ही छात्र यह भी समझेंगे कि एआई नौकरियों और उद्योगों को कैसे प्रभावित कर रहा है। जिले के आईटीआई में नए सत्र से कई कौशल पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसमें पढ़ने वाले छात्रों को कई नए कोर्स के विकल्प मिलेंगे। आईटीआई अधिकारियों ने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ने के साथ सीटें बढ़ेंगी। सरकार की ओर से आईटीआई में छात्रों का कौशल निखारने की योजना तैयार की। नए मॉड्यूल में यह शामिल होगा: आरटीआई के अनुसार सरकार की ओर से अन्डर्स्टैन्डिंग एआई, एआई कैसे काम करता है, एआई के प्रकार, नौकरियों और उद्योगों पर एआई का प्रभाव, एआई के साथ सीखना और एआई का जिम्मेदारी से उपयोग कर...